बाजार को जोड़ने वाली सर्विस रोड खोली जाये
इटावा। पुलिस लाइन मे व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एडीएम अभिनवरंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की उपस्थित मे आयोजित की गयी, व्यापारियों ने गुरू तेगबहादुर पुल से पुराने बस अड्डा रोड को जोड़ने वाली सर्विस रोड को खोलने की मांग की, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित और युवाजिलाध्यक्ष रियाज अहमद ने मांग की कि इस रास्ते के बंद होने से स्थानीय निवासियों एंव व्यापारियों को बहुत समस्या हो रही है, अब जब पुल के नीचे भरथना बस अड्डा पुनः शुरू हो गया है ऐसी सिस्थति में ये रोड खुलनी चाहिए, यहां जाम का कारण अवैध तरीक़े से सरकारी जमीन पर लगे तिब्बती आदि बाजार हैं।
व्यापार मंडल ने मांग की अगर व्यवस्था नहीं बन रही है तो कम से कम वनवे व्यवस्था ही इस रूट पर लागू कर दी जाये। व्यापार मंडल ने ये भी मांग की कि पालीथीन पर प्रशासन पूर्ण प्रतिबंध लगाये या यह तय किया जाये कौन कौन सी पौलीथीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, सिल्वर फाइल मे बहुत सी कंपनियों के उत्पाद बाजारों मे आ रहे हैं, उन पर सरकार द्वारा कोई रोक नहीं है वहीं स्थानीय व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। बैठक में शहर उपाध्यक्ष आशीष भदौरिया, धर्मेन्द्र यादव, योगेश पांडे, अली फैयाज व्यापारी नेताओं के अलावा ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित थाना प्रभारी मौजूद रहे।