*इटावा:-* आटो टैम्पो, ई-रिक्शा पर न0पा0 द्वारा लिया जाने वाला तहबाजारी देशव्यापी शासनादेश के विरूद्व है, इसे वापस लिया जाये अन्यथा की स्थिति में आंदोलन छेडा

*इटावा:-* आटो टैम्पो, ई-रिक्शा पर न0पा0 द्वारा लिया जाने वाला तहबाजारी देशव्यापी शासनादेश के विरूद्व है, इसे वापस लिया जाये अन्यथा की स्थिति में आंदोलन छेड जायेगा। कामरेड मुकुट सिंह के नेतृत्व में प्रेमशंकर यादव, सतेन्द्र कुमार, सुधीर यादव उर्फ टीटू सहित टैम्पो-ई-रिक्शा बाले प्रमुख लोगो, यूनियन व सामाजिक कार्यकर्ताओ के जनप्रतिनिधि मण्डल ने अधिशासी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि तथ्यों को छुपाकर ठेका उठाया गया है, जबकि शासन ने तहबाजारी समाप्त कर दी है। अगर आवश्यक हो तो नियमानुसार बसूली की जाए। वसूलने वाले जगह-जगह धींगामुस्ती- चालको को अपमानित, गाली-गलौज कर मनमानी वसूली कर रहे हैं। इस सम्बंध में जनहित में शीघ्र ही सांसद, विधायक सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से तहबाजारी वसूली बंद कराने और अपमान को रोकने की अपील की जायेगी। अधिशाषी अधिकारी ने शासनादेश के अनुपालन का आश्वासन दिया।
*नीलकमल*
*पी.टी.आई.*

Related Articles

Back to top button