स्ट्रीट वैंडर्स दिवस पर रेहड़ी पटरी वालों ने तहसील पहुंच, 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया
*पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद ने किया नेतृत्व
EditorJanuary 20, 2024
फोटो:- ज्ञापन देने जाते इरशाद अहमद और रेहड़ी पटरी दुकानदार
_______
जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार 20 जनवरी को स्ट्रीट वेंडर्स कल्याण दिवस के मौके पर नासवी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद के नेतृत्व में दर्जनों साधन हीन रेहड़ी पटरी और फेरी वालों ने यहां मॉडर्न तहसील पहुंचकर वहां चल रहे समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी और उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपाया।
यह मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित था। मांगपत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश 17 मई, 2022 के द्वारा जारी स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 को लागू करने की मांग के साथ संपूर्ण प्रदेश में विक्रय समिति टीवीसी के गठन की मांग की गई है। टीवीसी के निर्णय के बिना किसी भी पथ विक्रेता को, जिसे एलओआर और सीओबी प्राप्त है ,उसे उजाड़ा या बेदखल न किया न जाए। टीवीसी की प्रत्येक बैठक आयुक्त या इ ओ की अध्यक्षता में हर तीन महीने में आयोजित होनी चाहिए।
इन बैठकों के निर्णय का शत प्रतिशत अनुपालन हो और पथ विक्रेताओं को सम्मान सहित रोजगार के अवसर प्राप्त हो। टीवीसी के मेंबरों को कार्यालय और भत्ता प्रदान किया जाए। नगर विक्रय समिति में गिरिवांसिस समिति का भी गठन किया जाए । साथ ही नगर विक्रय समिति के द्वारा सर्वे सीओवी विक्रय प्रमाण पत्र, एल ओ आर का विवरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
इनके अलावा अन्य मांगों में प्रत्येक पथ विक्रेता को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त 8 जन कल्याणकारी योजनाओं का 100% लाभ तथा पीएम स्व निधि के लाभार्थियों को प्राथमिकता के अनुसार कैंप लगाकर ऋणों का वितरण किया जाए।
इरशाद अहमद के साथ ज्ञापन देने पहुंचने वालों में मुख्तार खाँ, बिजय सिंह, जैकी गिहार, राजू नाई, मनोज मोची, आषीश कुमार, पंकज कुमार, सोनू नाई, दलबीर सिह, धनेश कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता आदि शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
EditorJanuary 20, 2024