इटावा 20 जनवरी, 2024 – सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये, अवै कब्जा
इटावा 20 जनवरी, 2024 – सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये, अवै कब्ज से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने तहसील सैफई के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे बात कर शिकायत निस्तारण की जानकारी कर तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण अंचलों से आये फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर कुल 29 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस मेसुरजन सिंह पुत्र धरमाई निवासी नगला सुभान ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि उनकी भूमि पर अरविन्द यादव पुत्र रामगोपाल निवासी नगलापठा ने कब्जा कर लिया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सैफई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नेम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी महुआ सैफई ने शिकायत की कि उनके ही गांव के धर्मेन्द्र उर्फ किशुन लाल पुत्र जयराम ने चकमार्ग पर लगभग 15 वर्षो से कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सैफई को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम वर्माजीत के किसानों रविन्द्र सिंह, रामसेवक, अतर सिंह एवं जोगेन्द्र पाल ने शिकायती पत्र दिया कि उनके खेतों से गुजरे बिजली के तारों और पोल से फसल को नुकसान हो रहा है जिसका उन्हें मुआवजा दिलाया जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को मौके पर जाकर शिकायत निस्तारित करने के निर्देश दिये। उमेश चन्द्र पुत्र अंगद सिंह निवासी सैफई ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी भूमि पर कुछ दबंग लोगो ने कब्जा कर लिया है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सैफई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लक्ष्मी कुमारी पत्नी रामदास निवासी नगला दरियाय ने चकबन्दी अधिकारी द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच समिति गठित कराये जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी, एस0ओ0सी0 चकबन्दी को निर्देशित किया गया कि संयुक्त परीक्षण कराकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों कोे सुनकर अधीनस्थों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी न्यायिक रामदयाल रमन, सामाजिक निदेशक वानिकीय अतुल कांत शुक्ला, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।