
फोटो:- आचार्य आदित्य सागर जी महाराज के नगर प्रवेश के दौरान उनका पाद प्रक्षालन कर स्वागत करते लोग तथा रंगोली सजाकर महिलाएं उनकी अगवानी करती हुई
________
जसवंतनगर(इटावा) 14 वर्षों के अंतराल के बाद जसवंतनगर में आगामी 28 जनवरी से आरंभ हो रहे जैनधर्म के पावन आयोजन *श्रीमज्जिनेन्द्र नेमिनाथ स्वामी जिनविम्ब पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव” में अपना सानिध्य देने के लिए शुक्रवार शाम आध्यात्म योगी “आचार्य आदित्य सागर जी महाराज” का (ससंघ) नगर में प्रवेशागमन हो गया।



विदित है पिछले वर्ष आचार्य श्री का चातुर्मास यहां जसवंतनगर में हुआ था। उस दौरान अनेकों कार्यक्रम जैन मंदिर में आयोजित हुए थे।
शुक्रवार शाम नगर के बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जैन बाजार में आचार्य श्री का प्रवेश हुआ।
रास्ते भर उनका जैन समाज के साथ-साथ नगर के अन्य समाजों के संभ्रांत नागरिकों ने भी पाद प्रक्षालन,आरती , पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ उनकी आगवानी की।द्वार- द्वार सतरंगी रंगोली बनाई गईं थी.लुधपुरा जैन समाज की ओर से भी देवेंद्र जैन, वीरू जैन, प्रवीण जैन पिंटू, विनोद जैन निक्का जैन, राजीव जैन, सत्यप्रकाश जैन, अक्षत जैन के अलावा अंजलि जैन के साथ-साथ अनेकों महिलाओं एवं बच्चों ने भी आचार्य श्री की अगवानी की।
जैन बाजार स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचते ही आचार्य आदित्य सागर जी महाराज ने सबसे पहले मंदिर श्री में दर्शन किए।
नगर में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक महावीर वाटिका में संपन्न होने वाले पंचकल्याणक में क्रमशः गर्भ कल्याणक,जन्म कल्याण,तप कल्याणक,ज्ञान और मोक्ष कल्याणक सम्पन्न होगा।
गौरतलब है कि इस पंचकल्याणक आयोजन के लिए पंचकल्याणक प्रबंध समिति जोर शोर से तैयारी में काफी दिनों से जुटी हैं। पंचकल्याणक स्थल महावीर वाटिका की शोरीपुर नगरी नाम दिया गया है।इसे भव्यता और धार्मिकता से सजाया जा रहा है।कई जिलों से जैन अनुइयाईयों के भारी संख्या में पंचकल्याणक के दौरान आने की संभावना है।
आचार्य श्री के आगमन को लेकर नगर में अनेक स्वागत प्रवेश द्वार भी बनाए गए थे।नगर आगमन पर पालिका चैयरमेन सत्यनारायण संखबार ,ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर,राहुल गुप्ता, विनोद यादव, हेमू शाक्य, मोहित यादव,शान्तनु पुरवार ने आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
समिति की ओर से अनुपम जैन, अंकुर जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, एकांश जैन, अंकित जैन, मनोज जैन, प्रयाक जैन, अतुल जैन, रोहित जैन, विवेक जैन, चेतन जैन, सचिन जैन, विनीत जैन, नीरज जैन, सौरभ जैन, मोहित जैन, प्रखर जैन, सम्यक जैन के अलावा राजेश जैन, मणिकांत जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, नीरज जैन फड्डू, जितेंद्र जैन, तन्मय जैन, महेंद्र जैन,आदि जी जान से इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक रूप से व्यवस्थात्मक रूप देने में जुटे हैं। बताया गया गया है कि पंचकल्याणक शुरू होने से पहले के दिनों में रोजाना महाराज जी के प्रवचन आयोजित होंगे।
______
*वेदव्रत गुप्ता
______