Auraiya News: ग़रीब नवाज़ के क़ुल की फातिहा में पहुंचे सैंकड़ो अक़ीदतमन्द

Madhav sandesh
दरगाह ख़्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती की फाइल फोटो

ग़रीब नवाज़ के क़ुल की फातिहा में पहुंचे सैंकड़ो अक़ीदतमन्द

🔹आस्तना आलिया समदिया फफूंद शरीफ़ पर अक़ीदत के साथ मनायी गयी गरीब नवाज की छठी शरीफ

🔹उलमाएकिराम ने बयान की गरीब नवाज़ की करामात।

🔹आस्ताना आलिया फफूंद शरीफ़ के बाहर राहगीरों के लिए लगाई गई चिश्ती सबील

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। अजमेर शरीफ में चल रहे सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती संजरी के 812वां उर्स मुबारक के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी कस्बे की खानक़ाह आस्तना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में भी ग़रीब नवाज़ की छठी शरीफ के क़ुल की फातिहा का एहतिमाम हुआ जिसमें सैंकड़ो की संख्या में अक़ीदतमन्दों ने पहुंचकर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया।गुरुवार को सूफी सन्त हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज चिश्ती संजरी अजमेरी के अजमेर हुए छठी शरीफ के कुल की फातिहा के मद्देनजर 812उर्स मुबारक के मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी फफूंद स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया में सज्जादा नशीन सैयद अख़्तर मियां चिश्ती के जानशीन सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती की सरपरस्ती में ग़रीब नवाज़ की छठी शरीफ की क़ुल की फातिहा का एहतिमाम किया गया।जिसकी शुरुआत असर की नमाज़ के बाद क़ुरआन ख़्वानी से हुई और मगरिब की नमाज़ के बाद मुख़्तसर तक़रीरी प्रोग्राम हुआ जिसमे उलमाएकिराम ने आये हुए लोगों को ग़रीब नवाज़ की नबी की शरीयत के मुताबिक गुज़ारी हुई ज़िंदगी के बारे में बताते हुए उनकी करामतें बताई और लोगों से भी अपनी ज़िंदगी को भी अल्लाह व उसके रसूल के बताए हुए शरीयत के क़ानून के मुताबिक गुज़ारने की बात कही।वहीं इशा की नमाज़ के बाद महफिले सिमा हुई जिसमें कव्वालों ने गरीब नवाज की शान में क़सीदे पढ़ लोगों की वाह वाही लूटी इसके बाद ग़रीब नवाज़ के क़ुल शरीफ की महफ़िल व फातिहा हुई जिसमें सैंकड़ों अक़ीदतमन्दों ने शामिल होकर मुल्क में अमनचैन रहने की दुआएं मांगी। फातिहा के बाद लोगों को ग़रीब नवाज़ का चिश्ती लंगर खिलाया गया।ग़रीब नवाज़ के उर्स के मौके ओर सैंकड़ों की संख्या में अकीदत मन्द लोगों ने आस्ताने पर स्थित दरगाह पहुंचकर हाजिरी देकर फातिहा पढ़ी और दुआएं मांगी।

Madhav sandesh
आस्ताना आलिया के बाहर लगी चिश्ती सबील

बज़्मे नातो अदब ने लगाई चिश्ती सबील

राहगीरों को वितरित किया गया दलिया और चाय

फफूँद,औरैया। गुरुवार को सूफी संत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती संजरी अजमेरी रदि० अन्हु के 812 वें उर्स के मौके पर आस्ताना आलिया समदिया के गेट के बाहर पर बज़्म -ए -नातों अदब की तरफ सबील-ए चिश्त लगाई गई जिसमें राहगीरों के लिए चाय,कॉफी और दलिया,खीर आदि का इंतिज़ाम किया गया जिसका उद्धघाटन सैय्यद मुहम्मद अज़हर मियां चिश्ती ने किया,और उन्होंने बताया कि पानी/चाय पिलाना सबसे बड़ा सवाब का काम है। संस्था के लोगों ने रास्ता से गुजरने वाले सभी राहगीरों को दलिया ख़िला चाय पिलाई।इस कार्य के लिये लोगों ने संस्था के लोगों की सराहना की। इस मौके पर सैय्यद सैय्यद मुहम्मद मियां चिश्ती,मुस्तक़ीम चिश्ती ,मुशीर चिश्ती, दिलशाद चिश्ती ,नफीस चिश्ती आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button