फिल्म ‘मिमी’ को देखकर काफ़ी इमोशनल हो गई एक्ट्रेस नुपुर सेनन कहा, “मैं एक मां को देख सकती थी…”
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिमी’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हर कोई उनकी फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. उनकी बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने मिमी देखी है.
नुपुर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिमी फिल्म से कृति सेनन के कुछ फोटोज शेयर की हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में फिल्म का इमोशनल सीन नजर आ रहा हैं.
उन्होंने लिखा कि, मैं एक मां को देख सकती थी जिसे तुरंत ही अपने बच्चे से प्यार हो गया. और फिर अफने सपनों को भूलकर उसकी दुनिया उसका बच्चा ही बन गया. इस फिल्म में मैंने गुस्सा, प्यार, घृणा, जॉय और कई सारे इमोशंस देखे कृति आपके अंदर. जिन्हें देखकर मैं हैरान हो गई हूं. आपने इस फिल्म से ये साबित किया है कि आप सुंदर ही नहीं हो बल्कि बेहतरीन एक्टर भी हो.
जितना मिमी ने 9 महीने तक बच्चे का किया है. आपको बहुत सारा प्यार. नुपुर की इस इमोशनल पोस्ट पर कृति ने भी कमेंट किया है. उन्होंने नुपुर को कॉन्सटेंट सपोर्टर बताया है. बताते चलें कि फिल्म पंकज त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में नजर आए थे.