जसवंतनगर में लगा रोजगार मेला, 112 उम्मीदवारों को मिली नौकरी

   * भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने किया उद्घाटन _______    *284 उम्मीदवारों के हुए साक्षात्कार

   

 फोटो:- एक चयनित महिला बेरोजगार को नियुक्तिपत्र प्रदान करते  संजीव राजपूत, मेले में जुटी बेरोजगारों की भारी भीड़
____
जसवंतनगर (इटावा)।दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत इटावा जिले के आठ विकास खंडों में पिछली 6 जनवरी से आयोजित हो रहे खंड स्तरीय रोजगार मेला के तहत मंगलवार को जसवंतनगर ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 284 बेरोजगार युवकों ने भाग लेकर रोजगार अवसर प्राप्त करने की कोशिश की।  

 इनमें से 112 उम्मीदवारों को चयन योग्य पाया गया,जिन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
    इस रोजगार मेले में कई कंपनियां और संस्थाएं पधारी थीं। जिनमे लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस, न्यू एलेन बरीज, जीडीएस सिक्योरिटी, पुखराज हेल्थ केयर आदि एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां थी,जिन्होंने बेरोजगार युवकों के बायोडाटा तथा प्रमाण पत्र अवलोकित करने के साथ उनकी क्षमता का अवलोकन के लिए उनके इंटरव्यू भी लिए और उन्हें चयनित किया।
   इस रोजगार मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत द्वारा किया गया।
     जिला अध्यक्ष भाजपा श्री राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगारी खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।  इस तरह के  मेले आयोजित करके अब तक देश भर में लाखों लोगों को रोजगार दे चुकी है।
          आयोजक मंडल के सदस्यों जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार, नोडल अफसर डॉक्टर राजकुमार सिंह,  जिला समन्वयक राजपाल सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक  विवेक कुलश्रेष्ठ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंकुल शुक्ला, जिला सेवायोजन कार्यालय से यंग प्रोफेशनल दीपक कुमार सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
 बताया कि यह मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा के संयुक्त तत्वावधान  में आयोजित किया गया है।
     उन्होंने बताया कि इस मेले में अनपढ़ पांचवी पास के लिए शैक्षिक दस्तावेज अनिवार्य नहीं था, जबकि अन्य उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक दस्तावेज की फोटो कॉपी लाना था। ऐसे भी उम्मीदवारों को चयनित किया गया है।
_वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button