जारीखेड़ा में तहसीलदार और टीम ने 30 वर्षों से विवादास्पद पड़े रास्ते को खुलवाया
*पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया पक्के रास्ते का निर्माण

जसवंतनगर(इटावा)।पिछले 30वर्षों से तहसील क्षेत्र के जारी खेड़ा गांव में चल रहे 120 मीटर लंबे सरकारी रास्ते के विवाद को तहसील प्रशासन की टीम ने शनिवार शाम हल करने में सफलता प्राप्त की है।
यह रास्ता गाटा संख्या 74 में गांव में स्थित है और आम रास्ता के नाम से अभिलेखों में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज रहा है ।
उपजिलाधिकारी दीप शिखा सिंह के संज्ञान में विवाद ,जैसे ही आया, उन्होंने तहसीलदार जसवंतनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह को रास्ते को खुलवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद शनिवार शाम तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह मय टीम के साथ जरीखेड़ा गांव पंहुचेऔर लगभग 30 वर्ष पुराने विवाद का निस्तारण पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम की मौजूदगी में किया गया ।उपरोक्त रास्ते पर जलभराव व कीचड़ के कारण ग्राम वासियों को आवागमन में भारी दिक्कत आ रही थी और पूरा गांव समस्या ग्रस्त था।
तहसीलदार के साथ जसवंतनगर थाना कोतवाली के दरोगा भगवान सिंह तथा भारी पुलिस बल भी प्रकरण के निस्तारण के लिए पहुंचा था। लेखपाल अनूप कुमार, जहीर खान, जयपाल सिंह, अन्य तहसील राजस्व टीम तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम भी मौजूद थी।
पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से मौके पर ही पक्के रास्ते का निर्माण भी प्रारंभ शुरू कर दिया है।
______
*वेदव्रत गुप्ता