अज्ञात वाहन की टक्कर से अजनौरा के युवक की मृत्यु
जसवंतनगर(इटावा)।शुक्रवार शाम हाइवे पर जलपोखरा गांव के पास दुर्घटना में एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी।
युवक की तुरंत शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी भेज कर शिनाख्त का इश्तहार कराया था।
थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया है कि मृतक युवक की शिनाख्त उसके चाचा विजय कुमार ने घटना के 18 घंटे बाद मोर्चरी पहुंचकर की है। मृतक अजनौरा गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा पुनीत कुमार ( 20 वर्ष ) था।, वह पैदल हाइवे होते अपने गांव लौट रहा था, तभी कोई वाहन उसे टक्कर मार गया, जिससे उसकी मौत हो गई। चाचा ने थाना में दुर्घटना को लेकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी है। मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।