विद्युत मुकद्दमों को लेकर  29,  30, 31 जनवरी को लगेगी लोक अदालत

_________
 जसवंतनगर(इटावा) 12 जनवरी। अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जनपद न्यायाधी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा के आदेश परागामी  29, 30 व 31 जनवरी  को जनपद न्यायालय प्रांगण इटावा में विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत लंबित व प्री-लिटिगेशन वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। 
       इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत लम्बित दाण्डिक मामले निस्तारित किये जायेगे। 
    लोक अदालत में धन व समय की बचत करने हेतु एवं विभिन्न न्यायालयों में लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण हेतु अपने मामले को विशेष लोक अदालत में लगवाये, जिससे एक ही बार में मुकदमों से मुक्ति मिल जाए। उक्त लोक अदालत में संदर्भित वादों के आधिक से अधिक निस्तारण के उद्देश्य से न्यायिक अधिकारीगण व अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग के साथ प्री-टायल बैठकों का आयोजन किया गया।
लोगों कोसूचिताई की  29, 30 व 31 जनवरीको आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अपने लम्बित मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जाने हेतु उक्त लोक अदालत में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लोग विशेष लोक अदालत का लाभ उठाये।
____

Related Articles

Back to top button