खटखटा बाबा कुटिया पर बसंतोत्सव की तैयारी शुरू
महंत बाबा मोहन गिरी महाराज ने बताया विवरण
EditorJanuary 13, 2024
फोटो:- महंत मोहन गिरी महाराज
______
जसवंतनगर (इटावा)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर की खटखटा बाबा की कुटिया पर बसंत उत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी अभी से जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। खटखटा बाबा कुटिया के महंत मोहन गिरी जी महाराज ने बताया है कि इस बार बसंत उत्सव कार्यक्रम 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित होंगे। इस बसंतोत्सव कार्यक्रम में दो दिन की रासलीला भी पहली बार आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भागवत कथा 2 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक आयोजित होगी। कथावाचक कोकिल जी महाराज गुना से पधारेंगे 12 और 13 फरवरी को भगवान कृष्ण और राधा की रासलीला का आयोजन वृंदावन से पधारने वाले कलाकारों द्वारा आयोजित होगा हर वर्ष की भांति इस बार भी कथा समापन पर 14 फरवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
_____
EditorJanuary 13, 2024