आलई मौजे में राजस्व टीम ने दो एकड़ जमीन अवैध कब्जा से मुक्त कराई

*उप जिलाधिकारी दीप शिखा के निर्देश पर कार्यवाही

 फोटो:- नगला पसी में  जमीन मुक्त करती जे सी बी
____
    जसवंतनगर(इटावा) तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलई के अंतर्गत नगला पसी मैं शुक्रवार को उप जिला अधिकारी दीप शिखा सिंह के निर्देश पर दो एकड़ सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।

     इस जमीन पर गांव के दबंग धीरे-धीरे कब्जा गत वर्षों के दौरान कब्जा करते रहे। बाद में जब प्रशासन को कतिपय सूत्रों से  अवैध कब्जे की जानकारी हुई, तो उप जिला अधिकारी ने तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और जांच करने को भेजी।
    इस टीम ने मौके पर जांच के बाद पाया कि सरकारी जमीन को कब्जा लिया गया है।  कब्जाई  गई  जमीन का सीमांकन किया गया तो गाटा संख्या 20 और 21/9 कब्जाई गई थी।इसके उपरांत टीम ने साथ लाई गई एक जेसीबी से  अवैध कब्जा ध्वस्त कर दिया  गया।साथ ही अवैध कब्जाधारिकों  को सख्त चेतावनी दी  गई कि भविष्य में यदि पुनः कब्जा करने का प्रयास किया गया ,तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।
   मौके पर गई  तहसील की टीम में तहसीलदार के अलावा लेखपाल अनुराग यादव, जहीर खान, माजिद हसन और अरुण कुमार आदि शामिल थे।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button