मिडिल स्कूल परिसर में लगी  “सरस्वती  मैया” की मूर्ति खंडित, वीणा और हाथ टूटा

 *शरारती तत्वों की हरकत का भी अंदेशा

 
   फोटो:- मां सरस्वती
______

    

   जसवंतनगर (इटावा)। थाना परिसर के बगल में स्थित माध्यमिक विद्यालय जसवंत नगर के प्रांगण में कई वर्षों से लगी सरस्वती मैया की मूर्ति को किन्हीं शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया है।  मूर्ति द्वारा हाथ में लिए गए वीणा को तोड़ दिया गया है।  देवी की एक  बांह भी टूटी हुई  बताई गई है।     इस बात की जानकारी शुक्रवार को स्कूल परिसर में संत विवेकानंद जी की जयंती मनाने गए भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के लोगों को हुई  उन्होंने इसकी सूचना संबंधित लोगों को दी है ।
      इस संबंध में अभी तक थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है ,क्योंकि जब मूर्ति  के टूटे होने का पता लगा तब तक माध्यमिक विद्यालय बंद हो चुका था  । स्कूल की प्रधानाध्यापिका घर जा चुकी थी । मां सरस्वती  की  लगभग 3- 4 फूट ऊंची मूर्ति स्कूल परिसर में बने विशालकाय मंच के ठीक बगल में एक स्टील के जंगले में लगी है। इसे 2014 में समाजवादी पार्टी शासन द्वारा मंच के निर्माण के दौरान स्कूल के बच्चों को प्रेरित करने के लिए लगाई गई थी। जसवंत नगर कश्मीर में माध्यमिक विद्यालय का प्रांगण प्रज्ञा बड़े सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रयोग किया जाता है और इस प्रांगण में यह मंच बना हुआ है मंच के बगल में लगी शक्ति मैया की मूर्ति को कार्यक्रमों के दौरान उद्घाटन के वक्त पूजन अर्चन किया जाता है। माध्यमिक स्कूल के बंद होने के दौरान अक्सर लोग क्रिकेट आज खेल खेलने आते हैं इसके अलावा इस स्कूल से होकर बाईपास करके लोग पालिका बाजार में निकलते हैं हो सकता है खेलने के दौरान यह मूर्ति टूटी हो।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता
 

Related Articles

Back to top button