सपा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
इटावा। पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री पदम् विभूषण से सम्मानित स्व. मुलायम सिंह यादव नेताजी के लिए सोशल मीडिया पर अशोभनीय, अभद्र टिप्पणी और पोस्ट किए जाने पर जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और एसपीआरए को संबंधित प्रकरण पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। मांग करने वालांे मंे जिलाध्यक्ष सपा प्रदीप शाक्य बबलू, महामंत्री वीरू भदौरिया, उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, अनवर हुसैन, सर्वेश शाक्य, फरहान शकील, बृजेंद्र यादव, उमेश राजपूत डुल्ले, देवेश पचौरी, विक्की गुप्ता, उपदेश मिश्रा, मयंक विधोलिया, आशीष पटेल, राजकुमार यादव, अविनाश कुशवाहा, रामवीर यादव, अरविंद बघेल, अब्दुल अंसारी, अभिनय यादव, नौमान आलम, नरेंद्र पाल, रेशु चौधरी, अंकुर यादव, सीमा पाल, सत्यवती, मालती यादव साथ रहे।