ब्राह्म बाबा का स्मृति दिवस मनाया
इकदिल, इटावा। ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस इकदिल में उनके त्याग और बलिदान को याद कर मनाया गया । इकदिल शाखा की संचालिका बीके अन्नपूर्णा बहन ने पिता श्री के गुणों की महिमा करते हुए कहा कि हम सभी को उनसे शिक्षा ले के समाज का उत्थान करने में मददगार बनना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदर्श नगर पंचायत इकदिल की चौयरमैन फूलनदेवी ने कहा कि समाज को अच्छा बनाने के लिए हमे आध्यात्मिक होना जरूरी है। कामेत शाखा की बीके ज्योति दीदी ने कहा परमात्मा की याद से हमारे जीवन में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं के परिवर्तन से हम समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि सभी को समाज के हित में कार्य करना चाहिए स इस मौके पर बीके सुरेंद्र, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।