इटावा! सिविल लाइन इलाके में कानपुर आगरा हाईवे पर घने कोहरे की चपेट में आने से
तीन बसे और एक कार अलग अलग टकरा गई है।
इन हादसों में करीब 5 यात्री हुए घायल और एक यात्री की सदमे के कारण मौत हो गई है।
घायल बस यात्रियों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है।