नेहरू युवा केंद्र ने स्वामी विवेकानन्द जी के 161वी जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस को जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोज

माधव संदेश ब्यूरो चीफ जयसिंह यादव 

रायबरेली,12 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र ने आज 12 जनवरी को जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर में स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती व युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी व सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत यातायात नियमों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व साथ ही रायबरेली नगर के महत्वपूर्ण चौराओं व लाल बत्ती पर स्वयंसेवकों व यातायात पुलिस के समन्वय से सड़क सुरक्षा के मानकों पर आमजन को जागरूक किया गया व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को यातायात पुलिस व स्वयंसेवको ने रोक कर सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में बताया और उन्हे पुष्पगुच्छ देकर भविष्य में नियमों के पालन हेतु समझाया गया। जिला युवा आधिकारी गोपेश पांडेय ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और विचारों को पढ़ने व उन्हें जीवन में अपनाने व अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभा कर भारत को 2047 तक विकसित भारत के दृढ़ संकल्प हेतु आह्वाहन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। युवाओं ने विकसित भारत 2027 के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पंच प्रण को साकार करने में युवाओं की भागेदारी पर विचार व्यक्त किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों से स्वामी जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्य डा सुरेश चंद्र ने विवेकानन्द के जीवन व भारत के जनसंख्यखीय लाभांश विषय पर प्रकाश डाला। साथ ही नासिक महाराष्ट्र में आयोहित हो रहे 27वें युवा उत्सव पर प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए भाषण को सजीव युवाओं को सुनाया गया। सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा बनाए गए ‘मेरा भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण करने व पोर्टल पर पंजीकरण करने के लाभ के विषय में विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला युवा आधिकारी ने बताया 12 जनवरी से 19 जनवरी के मध्य युवा सप्ताह का आयोजन जनपद के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा जिसमे संस्कृतिक, खेलकूद, ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी भी मेरा भारत पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर नेहरु युवा केन्द्र के स्वयंसेवक सुरेश , अली हैदर नक़वी, सत्येन्द्र कुमार, भूपेंद्र, राजेश व अनूप सिंह मनमोहन तिवारी, मंतोष मैथानी व उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button