सोने चांदी के कारीगर पुलिस वेरिफिकेशन करा लें- एसपी सिटी
इटावा। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन इब्जा के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल ने नवागंतुक एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर बुके देकर व शॉल पहनाकर अभिनन्दन करते हुये सर्राफा व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत कराया। एसपी सिटी ने कहा सर्राफा कारोबारियों की पुलिस सहायता करेगी उनकी समस्याओं को उनके स्तर से तुरंत निस्तारण किया जायेगा। एसपी सिटी ने कहा बंगाली एवम मराठी सोने चांदी का काम करने वाले कारीगर जो कि अन्य प्रदेशों से आकर यहां काम कर रहे हैं वह पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवा कर ही कार्य करे, साथ ही उन्होंने सुरक्षा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार सर्राफा व्यवसाईयों से अपने प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने की सलाह दी है। इस दौरान आदेश गुप्ता, अरविंद पोरवाल, नवीन अग्रवाल, पारस जैन, राजीव चंदेल, इब्जा इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सहप्रभारी आकाशदीप जैन, हरीश जौहरी, अमित कुमार, जितेन्द्र सोनी आदि उपस्थित रहे।