शांतिभंग में 6 भाई गिरफ्तार
Madhav SandeshJanuary 10, 2024
_______
जसवन्तनगर(इटावा)। स्थानीय पुलिस ने शांति भंग को लेकर दो ग्रुपों के छह भाइयों के खिलाफ धारा 151 सी आर पी सी की कार्यवाही करते उन्हे गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा है।
थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया है कि गिरफ्तार लोगों में सुगर सिंह निवासी कुरसैना थाना जसवन्तनगर के पुत्रगण देवेंद्र सिंह और
2. सुनील कुमार तथा स्व0 मजीद अली निवासी ग्राम कुरसैना थाना जसवंत नगर के पुत्रगण शाहरुख अली, तारीक अली ,आदिल अली तथा अब्दुल कदीर शामिल हैं।
_____
Madhav SandeshJanuary 10, 2024