लापता हुई किशोरियां पुलिस ने नोएडा से बरामद की

_____

    जसवंत नगर (इटावा)। दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई  दोनों किशोरियों को जसवंत नगर पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना दिए  जाने के 24 घंटे के अंदर नोएडा से बरामद करके उन्हें उनके परिजनों को सौपा दिया है।

         क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान और थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया है कि मंगलवार को इन किशोरियों के लापता होने की सूचना एक किशोरी के भाई ने पुलिस को गुमशुदगी के रूप में दी थी।
    बताया था कि  उसकी 16 वर्षीया बहन पड़ोस की दूसरी सहेली के साथ रफू चक्कर हो गई है। पुलिस ने दोनों की बरामदगी के लिए एक  टीम गठित की थी और सर्विलांस की मदद ली थी। इसके बाद यह दोनों ही साथ-साथ नोएडा में  पुलिस के हत्थे चढ़ बरामद  हो गई । इन्हें जसवंत नगर थाना लाया गया। डॉक्टरी परीक्षण के बाद उनके बयान लेकर उनके परिजनों को सौप दिया गया।
____

Related Articles

Back to top button