गौ रक्षा प्रमुख ने अयोध्या राम मंदिर के  निमंत्रण पत्र और अक्षत अफसरों को बांटे

 फोटो:- उप जिलाधिकारी दीप शिखा सिंह और क्षेत्राधिकारी पुलिस अतुल प्रधान को निमंत्रण पत्र  सौंपते ध्रुवेष तोमर
______
   

जसवंतनगर(इटावा)। देश के सबसे बड़े समारोह ” अयोध्या में भगवान राम की जन्म भूमि पर निर्मित हुए भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी” द्वारा किए जाने को लेकर वितरित किए जा रहे निमंत्रण पत्र और पीले अक्षत का वितरण अब जन जन तक जोरों पर है।

       विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षा दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुर्गा  वाहनी, बजरंग दल आदि के कार्यकर्ता गांव गांव और घर-घर पहुंचा रहे हैं। लोगों द्वारा बड़े ही भक्ति भाव और धार्मिकता के साथ इन निमंत्रण पत्रों को ग्रहण किया जा रहा है। साथ ही लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनमें भारी उत्साह और जोश है।
     मंगलवार को जिला गौ रक्षा प्रमुख और विश्व हिंदू परिषद के प्रभारी  ध्रुवेष तोमर द्वारा पीले पवित्र अक्षत और निमंत्रण पत्र जसवंत नगर के प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपाये गए। सबसे पहले मॉडल तहसील पहुंचकर उन्होंने राम मंदिर का निमंत्रण पत्र उप जिला अधिकारी, जसवंत नगर दीपशिखा सिंह को सौंपाया उसके बाद तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपालों को निमंत्रण पत्र दिए।
     ध्रुवेश तोमर ने क्षेत्राधिकारी पुलिस जसवंत नगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी कपिल दुबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार तथा सीएचसी में तैनात डॉक्टरो, नर्सों तथा अन्य स्टाफ को प्रदान किये निमंत्रण पत्र वितरण के दौरान उनके साथ आए हुए कार्यकर्ता जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे। सभी के द्वारा  निमंत्रण पत्र स्वीकार करने के बाद अपील की गई कि 22 जनवरी को बहुत बड़ा आयोजन है, इसलिए वह उस दिन न जाकर इटावा के लिए निश्चित किए गए 30 जनवरी के दिन जाकर राम मंदिर के दर्शन करें।
   निमंत्रण पत्रों के वितरण दौरान  आरएसएस खंड  कार्यवाह  दुर्गा वाहिनी की अपूर्वा तोमर,सुनील धनगर ,मुकेश गुप्ता, सुशील दुबे ,बृजेंद्र यादव, कन्हैयालाल कठेरिया आदि शामिल थे।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button