‘साथ निभाना साथिया’ की इस एक्ट्रेस का लॉकडाउन में हुआ बुरा हाल, गरीबी के कारण राखी बेचने को हुई मजबूर
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की ‘उर्मिला मामी’ का किरदार तो आपको याद ही होगा. ये किरदार एक्ट्रेस वंदना विठलानी ने निभाया था.
ऐसे में वंदना एक बार फिर इसमें आपको दिखाईं देंगी. ये सीरियल जल्द ही टीवी पर दिखाई देगा. जिन्दगी गुजारने के लिए उन्हें फैंस से मदद तक मांगनी पड़ी.
एक्ट्रेस वंदना विठलानी भी इस दौर से गुजर चुकी हैं. वंदना इन दिनों ‘पांड्या स्टोर’ में दिखाई दे रही हैं और जल्द ही उनका सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ भी लोगों के सामने होगा.
उनके पास राखियों के ऑर्डर भी आने लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग भी सीख ली है. वंदना ने कहा कि वो शूटिंग के साथ सेट पर राखियां भी बनाती हैं. भले ही अब उन्हें एक्टिंग का काम मिल गया हो लेकिन अब वो राखियों का काम बंद नहीं करेंगे.