डीएम एसएसपी ने किया सम्मानित -इटावा महोत्सव का आतिशबाजी के साथ हुआ समापन

इटावा। नुमाइस में डीएम ने संयोजकों को सम्मानित किया। जिले की जनता को नुमाइश मेला का लाभ उठाने के लिए डीएम ने तीन सप्ताह तक बढ़ाई नुमाइश अब 31 जनवरी तक उठा सकेंगे नुमाइश का लाभ। पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों का हुआ औपचारिक समापन। जिलाधिकारी ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया। खेल तमाशा ठेकेदार समेत आयोजन समिति के पदाधिकारियों का किया सम्मान, नुमाइश के दुकानदारों को भी सम्मानित किया गया। नुमाइश में आयोजित, आयोजन के लिये संयोजको को सम्मनित किया गाया।

जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार, पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी जेके तिवारी, सफाईनायक मुस्तेहसन, नरेश को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस सम्मान के लिये प्रदर्शनी परिसर मे कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारी बधाई के पात्र है जिन्होंने समस्त महोत्सव क्षेत्र मे दिन रात पूर्ण निष्ठा लगन इन कठिन परिश्रम से सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराई। शायर रौनक इटावी, माधवेन्द्र शर्मा सहित तमाम संयोजकांे को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अभिनवरंजन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी एवं जनरल सेक्रेटरी प्रदर्शनी विक्रम सिंह राघव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, तहसीलदार सदर जयप्रकाश सिंह जनपद के सभी एसडीएम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित प्रदर्शनी समिति के सदस्य सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button