फाउंडेशन ने गरीबांे को कम्बल बांटे
इटावा। प्रशांत फाउंडेशन द्वारा भीषण सीत लहर सर्दी को देखते हुए शुरू किये गए महाअभियान के अन्तर्गत कई दिनों से फाउंडेशन द्वारा गरीबों असहाय और जरुरतमंदो की सहायतार्थ कंबलों का वितरण किया। फाउंडेशन के सदस्य दृढ़संकल्प के साथ लगातार मदद कर रहे हैं। जिस को जहाँ भी जरूरत होती है प्रशांत फाउंडेशन के सदस्य मसीहा बनकर पहुंच रहे हैं। फाउंडेशन द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को एक ही ध्येय को ध्यान में रखते हुए। नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के साथ मदद करके सर्दी से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। फाउंडेशन का एक ही लक्ष्य है एक ही ध्येय और एक ही नारा है प्रशांत फाउंडेशन ने ठाना है हर गरीब को सर्दी से बचाना है। फाउंडेशन के संरक्षक आदरणीय मान सिंह यादव, संस्थापक डॉ. रिपुदमन सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार यादव नेद्वारा शुरू किये गए जनकल्याणकारी महाअभियान की हर ओर खूब वाहीवाही एवं तारीफें हो रहीं हैं। लोगों की बहुत दुआयें मिल रही है। प्रशांत फाउंडेशन के इस महाअभियान में जो भी समाजसेवी लोग सम्मलित होना चाहे और गरीबों की मदद करना चाहे तो फाउंडेशन परिवार सभी का हादिँक स्वागत करता है। और जो इस पुण्य कार्य में निरंतर लगातार निस्वार्थ सेवा भाव से लगे हुए हैं। उनको प्रशांत फाउंडेशन परिवार बहुत बहुत बधाई एवं हादिँक शुभकामनाएँ एवं हादिँक आभार प्रकट करता है। कंबल वितरण मंे कौशलेन्द्र यादव, बबलू यादव, राजकुमार यादव, सोनू यादव, सुमित यादव व नितिन यादव मौजूद रहें।