सफारी में लंबे इंतजार के बाद लैपर्ड का शुभारंभ
इटावा। लम्बे समय का इंतजार हुआ खत्म, सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक अब करेंगे तेन्दुआ का दीदार। सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार सिंह ने इटावा सफारी पार्क लेपर्ड सफारी में रखे गये तेन्दुओं को आमजन हेतु खोला गया। इटावा सफारी पार्क में तेंदुआ दीदार का शुभारंभ किया गया। सफारी पार्क के भ्रमण पर आये पर्यटकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली है। इस मौके पर भ्रमण करने आये पर्यटकों ने सफारी पार्क के इस पहल की सराहना व्यक्त की। इस मौके पर सफारी पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।