*पिलुआ महावीर मंदिर पर हुआ सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण*
*पिलुआ महावीर मंदिर पर हुआ सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण
————————————————–
*इटावा। सिद्धपीठ पिलुआ महावीर मंदिर पर जिला पंचायत द्वारा नव निर्मित मॉडल सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल द्वारा मंदिर के महंत श्री हरभजन दास महाराज के सानिध्य में किया गया।*
*इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने मुख्य अतिथि अंशुल यादव एवं महंत हरभजन दास महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंशुल यादव ने महाराज जी को हनुमानजी की प्रतिमा भेंट कर सामुदायिक शौचालय की चाबी भी सौंपी। इस सामुदायिक शौचालय के बनने से मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले हजारों श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं को इस जन सुविधा से बहुत लाभ होगा।*
*इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, विधानसभा सदर अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले, राजकीय ठेकेदार गौरव यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।*