रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का खरगे और सोनिया को निमंत्रण देने पर रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने जताई नाराजगी*
*रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का खरगे और सोनिया को निमंत्रण देने पर रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने जताई नाराजगी
अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह है।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्सव का माहौल है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को निमंत्रण दिए जाने पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि जो राम को नहीं मानते हैं,जो सनातन विरोधी हैं। उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं दिया जाना चाहिए।
सत्येंद्र दास ने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने कभी राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। ऐसे सनातन विरोधियों को आमंत्रण देने की जरूरत नहीं है, ऐसे लोगों को आने की जरूरत नहीं है।