जैन मंदिर से निकाली गई पालकी यात्रा
इटावा। पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा मे पारसनाथ भगवान चंद्रप्रभु भगवान का जन्मकल्याण महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल श्री जी की पालकी यात्रा ढोल नगाड़ो व जैन भजनों के साथ निकाली गई पालकी, पीले वस्त्र पहनकर इंद्र बनकर पाली उठाई गई। श्रीजी की पालकी का जगह जगह श्रृद्धालुओं ने आरती उतारी व रंग बिरांगी पन्नी उड़ाकर भव्य अनुमोदना की गई। यात्रा लालपुरा जैन मंदिर से प्रारंभ रंगलाल चौराहे, सीओ सिटी चौराह,े सराये शेख मंदिर आदि मार्गों होते जैनमंदिर लालपुरा पहुंची। मंदिर पहुचंकर श्रीजी को विराजमान कर अभिषेक व शांतिधारा की गई और पूजन किया गया, जैन धर्म की सभी महिलाएं व पुरूषों व बाल गोपाल मौजूद रहे।