लापता हुए मजदूर का शव बरामद

 

बकेवर, इटावा। लखना कस्बे के समीपवर्ती गांव करौंधी से 21 दिन पूर्व लापता हुए मजदूर का शव पुलिस ने गांव बम्होरा के पास बंबा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरा निवासी सोनू यादव के खेत बम्होरा बंबा के किनारे है शनिवार की दोपहर 12 बजे वह खेतों में खड़ी गेंहू की फसल देखने गए तो उन्हें बंबा के पानी में एक शव पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना महेवा चौकी पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व महेवा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बंबा में पड़े शव को निकलवाकर उसकी शिनाख्ती कार्रवाई कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बम्होरा बंबा में लाश मिलने की खबर जब क्षेत्र में फैली तो इसकी जानकारी लखना कस्बे के समीपवर्ती ग्राम करौंधी से 17 दिसंबर 2023 को लापता हुए मजदूरी का कार्य करने वाले 40 वर्षीय उदयप्रकाश पुत्र राम आसरे के भाई विकास को हुई तो वह स्वजनों के साथ बकेवर थाना आए जहां उन्होंने बरामद शव की पुलिस द्वारा बताई गई हुलिया और कपड़ों के पहनावे के अनुसार उसने बरामद शव की पहचान अपने भाई उदयप्रकाश के रुप में की। विकास ने बताया कि उसका भाई 17 दिसंबर को रात के समय शौच क्रिया के लिए जाने की बात कहकर घर से निकले थे और जब वापस नहीं लौटे तो तो उनकी खोजबीन की गई थी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो उदय प्रकाश की पत्नी सीमा ने दो दिन बाद अपने पति के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतक मजदूर का 18 वर्षीय पुत्र रजित के अलावा दो पुत्रियां शिवानी 15 वर्षीय व रुचि 13 वर्ष है। मृतक अत्यधिक गरीब होने के साथ अपने परिवार का भरण-पोषण मजदूरी करके करता था। मृतक के स्वजनों ने अंदेशा व्यक्त किया है कि गांव के पास से ही गुजरे बम्होरा बंबा के किनारे उदय प्रकाश शौच क्रिया को गया होगा और वही बंबा में पैर फिसकर गिरने से वह पानी में बह गया होगा। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बम्होरा बंबा से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। ग्राम करौंधी निवासी विकास पुत्र राम आसरे ने अज्ञात शव की पहचान लापता हुए अपने भाई उदयप्रकाश के रुप में की है।

Related Articles

Back to top button