*देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम* *क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बकेवर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*

*देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम*

*क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बकेवर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

*बकेवर,इटावा।क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर के तत्वाधान में नवगठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का मौलिक अभिनवीकरण पर तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ।*

*डॉ.सुरेश चंद्र राजपूत,आचार्य क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है।महिलाओं में प्रगतिशील कृषकों का कृषि विविधीकरण,पेयजल,पोषण एवं स्वच्छता विषयक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।*

*डॉ.नन्दकिशोर साह,जिला मिशन प्रबंधक ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह एवं भीड़ में अंतर समझाया।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्य एवं उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया।उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव हुआ है।*

*प्रशिक्षण प्रभारी सोमेश कटियार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनपद औरैया एवं इटावा के समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण आवर्तक मद से कराया जा रहा है।*

*जनपद इटावा के प्रशिक्षण सत्र प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में चार- चार प्रशिक्षण सत्रों में 118 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।*

*प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. मनोज कुमार,प्रशिक्षण समन्वयक दीपक कुमार,संजय कुमार,राज कुमार,अंजली कुमारी,बीआरपी राधारानी,रजनी, वंदना ने विभिन्न सत्र में विचार व्यक्त किए।*

Related Articles

Back to top button