शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूकता के लिए गांव- गांव नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

*बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नई पहल

 फोटो:- एक गांव में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करती बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई टीम
जसवंतनगर (इटावा)।निपुण भारत अभियान के तहत  “प्रत्येक  बच्चा  विद्यालय तक  पहुंचे, चाहे बेटा हो या बेटी  बिना भेदभाव के सब स्कूल  पहुंचे और सबको शिक्षा  और ज्ञान मिले ” इन उद्देश्यों को अमली जामा  पहनाने के लिए बेसिक शिक्षा  विभाग द्वारा  विभिन्न नाटकों और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन  गांवों में आयोजित किए जा रहे है।इनसे  बच्चों के माता-पिता जागरुक हो सकेंगे।
         निपुण भारत अभियान  के इस लक्ष्य को साकार करने के लिए श्रीपाल गौड़ और उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं।  इस टीम द्वारा  विभिन्न ग्राम पंचायतों  राज मैडम किया जा रहा है ।
    इसी क्रम में गुरुवार को   टीम ने धरवार, मीरखपुर पुठिया, केवाला, नगला उदय सिंह, कैलोखर, तिजौरा, गांवों और जसवन्त नगर कस्बा के  बस स्टेण्ड व कोठी कैस्त में जाकर अभिभावकों एवं ग्रामीणों के बीच नाटकों का प्रस्तुतिकरण किया गया 
        बीआरसी जसवंतनगर में तैनात  ब्लाक लेखाकार विमल कुमार ने बताया इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महज ये बताना है कि बच्चे सीधे शिक्षा की नीति से जुड़ जाये और  शिक्षा के  अपने अधिकार से वंचित न रहे।
 उन्होंने बताया की विभाग जागरूता के अनेक कार्यक्रम  आयोजित कर रहा है। इन्ही कार्यक्रमों की श्रंखला में  नुक्कड़ नाटकों का आयोजन है। इसके लिए  श्री पाल गौड़ और उनकी टीम  के सदस्य गण रजनीकांत, छोटू राठौर और राज मैडम  गांवों में नाटक प्रस्तुत कर रहीं हैं।
      खण्ड शिक्षा अधिकारी  अलकेश सकलेचा  ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्लाक जसवंतनगर के प्रत्येक बच्चै को विद्यालय तक पहुंचाना है। बेटा हो या बेटी सबको  बिना भेदभाव के शिक्षा देना और  सबको ज्ञानार्जन देना है। 
        नाटकों के गांव गांव कार्यक्रम के सफल  आयोजन में ब्लाक समन्वयक हंसराज, शशांक , प्रधानाध्यापक अमरपाल, सलाउद्दीन तथा अन्य सहायक अध्यापकगण सहयोग  कर रहे हैं।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button