जसवंतनगर पुलिस ने दो बाइक चोरों को चार मोटरसाइकिलों सहित किया गिरफ्तार

 *भारी मात्रा में फर्जी नंबर प्लेट हत्थे पड़ीं

   

 फोटो:- पकड़े गए बाइक चोर और बरामद मोटरसाइकिलें
_____

 

जसवंतनगर (इटावा)। थाना पुलिस ने  वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।  उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें और भारी संख्या में नंबर प्लेटें बरामद हुई है।

      उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक  नगर के नेतृत्व में इन  दिनों क्षेत्रीय थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंगअभियान चलाया जा रहा है,ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके और पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके।
          इसी क्रम में बुधवार को क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी कपिल दुबे के निर्देशन में उपनिरीक्षक सौरभ सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के साथ यहां हाईवे के पास एस आर कोल्ड स्टोर के सामने फक्कड़पुरा जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक चोर अभियुक्त दिनेश यादव  (32 वर्ष) पुत्र स्व रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम  बघुईया, थाना सैफई तथा जितेंद्र कुमार ( 25 वर्ष) पुत्र बृजेश कुमार निवासी नगला नंबर थाना जसवंत नगर  पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
              थाना प्रभारी जसवंत नगर कपिल दुबे ने बताया है कि इन पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से तीन  फर्जी नंबर प्लेट और चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।
         बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो स्प्लेंडर गाड़ी नंबर यू पी 83 ए जेड 1266, हीरो एचएफ डीलक्स नंबर यू पी 82 ए एच ,4803, हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर यूपी 83 डी 9504 तथा हीरो होंडा पैशन नंबर एच आर 01ए जी 7767 शामिल है।
           थाना प्रभारी के अनुसार दोनों पकड़े गए अभियुक्तों ने बाइक चोरी की घटनाएं अंजाम दिए जाने का कबूल किया है और बताया है कि वह चोरी करके मोटर साइकिलों को नंबर बदलकर बेच देते हैं, यदि नहीं बिकती हैं तो उन्हें हजारों रुपए कीमत में कबाड़चियो को बेच डालते हैं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों की फिरौती भी करते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए  अभियुक्तों पर थाना जसवंत नगर और फीरोजाबाद जनपद में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button