अयोध्या राम जन्मभूमि से आए “अक्षत कलश” की नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
*युवाओं में भारी जोश, गूंजे जय श्री राम के नारे * भारी सर्दी के बावजूद महिलाओं की रही जोरदार भीड़
Madhav SandeshJanuary 2, 2024
फोटो:-अपने सर पर अक्षत कलश रखकर शोभा यात्रा में चलते युवा, कलश यात्रा का दीप प्रज्वलन कर प्रारब्ध करते रामनरेश शर्मा तथा कलश यात्रा में चल रही भीड़। न्यूज में:- एक महिला और रामनरेश शर्मा कलश धारण कर शोभायात्रा मेंचलते हुए
_______
जसवंतनगर (इटावा)। सैकड़ो बरसों के इंतजार के बाद अयोध्या की राम जन्म स्थली पर निर्मित हुए भव्य राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और उद्घाटन के लिए वहां से राम भक्तों और आम जनता को निमंत्रण देने के लिए आए अक्षत (चावलों से भरे) कलश की मंगलवार को नगर में जोरदार शोभायात्रा निकाली गई।
भीषण सर्दी के बावजूद इस अक्षत कलश शोभायात्रा में भारी भीड़ थी। युवाओं और महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था। सैकड़ों भगवा झंडे लहर रहे थे और जय जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे। महिलाएं बड़ी संख्या में साथ चल राम भजन गूंजा रही थी।
अक्षत कलश शोभा यात्रा नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से आरंभ हुई। मंच पर कलश को सुसज्जित करके रखा गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन जनपदों के सह विभाग संचालक रामनरेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उनका तिलक वंदन कर शोभा यात्रा के प्रभारी और विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख ध्रुवेश तोमर द्वारा किया गया।
भगवान राम की आदमकद प्रतिमा एक मेटाडोर पर शोभा यात्रा के आगे आगे चल रही थी और पीछे युवा बारी-बारी से अपने सिर पर कलश को धारण करते नगर में निकले। महिलाएं भी बड़ी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल थी, जिन्होंने भी कलश को अपने सिर पर धारण करने का सौभाग्य प्राप्त किया। कलश यात्रा नगर के रामलीला रोड, हाईवे बस स्टैंड रोड, सिद्धार्थ नगर, कटरा बुलाकी दास ,कटरा पुख्ता, बिलैया मठ, जैन बाजार, लोहा मंडी, छोटा चौराहा, बजाजा लाइन, नदी पुल रोड ,स्टेशन रोड होती हुई अपने निश्चित स्थान पर संपन्न हुई।
रास्ते में जगह-जगह लोगों ने अक्षत कलश पर पुष्प वर्षा की ।विशेष तौर से बाल्मिक समाज ने जय शिव वाल्मीकि की अगुआई में लोहा मंडी में पुष्प वर्षा की। कई जगह कलश की आरती भी श्रद्धालुओं ने उतारी।
इस शोभा यात्रा में आरएसएस के विभाग प्रचारक यशवीर सिंह जी, रामनरेश शर्मा, रविंद्र जी प्रचारक जसवंत नगर सुनील पाल संयोजक इटावा के अलावा संयोजक सत्येंद्र तोमर, सहसंयोजक शीशपाल यादव, जिला प्रचार प्रमुख वैभव भदोरिया, शीलू तोमर, डॉ राज बहादुर सिंह यादव, महेश गुप्ता, मनोज यादव लज्जाराम प्रजापति, राजकुमार यादव, गौरव धाकरे, सुरेश गुप्ता, रणवीर सिंह चौहान , बलवीर यादव ,जगदीश यादव इटावा, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की माधुरी यादव कल्पना देवी, अपूर्वा तोमर, अलका देवी धरवार आदि 4 घंटे तक नगर भ्रमण पर रही शोभायात्रा में शामिल रहे।
घर घर बटेंगे आमंत्रण पत्र
________
गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के ध्रुवेष तोमर ने बताया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या से हजारों की संख्या में इटावा जिले और जसवंत नगर आदि स्थानों के लिए निमंत्रण पत्र आ गए हैं। निमंत्रण पत्रों के साथ अक्षत कलश में आए पीले चावल नगर क्षेत्र, विकासखंड क्षेत्र और समस्त गांवों में लोगों के घर घर वितरित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि अक्षत कलश में आए चावल जब वितरित होंगे तो लोगों को अपने द्वार पर इन्हे अपने अंगौछे, धोती अथवा महिलाओं को साड़ी के पल्लू में पूरी पवित्रता के साथ प्रदान किए जायेंगे, ताकि इन पवित्र अक्षतों के साथ लोग अयोध्या राम मंदिर दर्शनों को पहुंचे। इटावा के लोग 30 जनवरी को अयोध्या अपने लिए निश्चित की गई तारीख को ही पहुंचे।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJanuary 2, 2024