नए साल पर इटावा सफारी को पर्यटकों का इंतजार

 

इटावा। नए साल के आगमन और जश्न के लिए विश्व प्रसिद्ध इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के तौर पर इटावा सफारी पार्क की पहचान है। जहां हर हाल में एशियाई शेरों को देखा जाना संभव है। हर बार नए साल में पूरे सप्ताह दूर दराज से पर्यटक सफारी पार्क में बब्बर शेरों के कुनबे को करीब से देखने के लिए पहुंचते हैं। सफारी प्रबंधन ने पिछले सालों में नए साल पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखते हुए इस बार भी अधिक बसें और सुरक्षा के इंतजाम किए। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो पिछले सालों से अधिक इस साल के पहले सप्ताह में पर्यटक यहां पहुंचेंगे।

2023 साल का आखिरी रविवार था। सोमवार से हम सभी 2024 मंे प्रवेश किया। इसी के साथ हर वर्ष नए साल के पहले सप्ताह मंे इटावा सफारी पार्क में सैकड़ांे की तादाद मंे आसपास के जिलांे से पर्यटक इटावा सफारी पार्क मंे एशियाटिक बब्बर शेरांे को देखने आते है। वैसे तो आम दिनांे मंे यहां 400 से 500 की संख्या मंे पर्यटक पहुंचते है लेकिन नववर्ष के पहले सप्ताह मंे पर्यटकांे की संख्या तीन से चार गुनी बढ़ जाती है। इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार सिंह ऐसा मानकर के चलते है कि पिछले साल पर्यटकांे के सिलसिले में जो तैयार की गई थी ठीक उसी तरह की व्यवस्थाएं भी की गई है। सफारी पार्क मंे डेढ़ दर्जन एशियाटिक बब्बर शेर, एक दर्जन से अधिक लेपर्ड, डेढ़ सैकड़ा से अधिक हिरण, पांच दर्जन काले हिरण, एक भालू और बड़ी तादाद में साभर मौजूद है जो यहां आने वाले पर्यटकांे के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

Related Articles

Back to top button