बकरी बाजार करने आए तीन किसानों  को ट्रक ने रौंदा, दो के पैर टूटे

    *ट्रक पुलिस ने पकड़ा, चालक फरार

फोटो टक्कर मारने वाला ट्रोला
_______
जसवंतनगर(इटावा)। घने कोहरे के  चलते यहां हाईवे पर मॉडल तहसील के सामने स्थित कट पर बुध का बकरी बाजार करने आए तीन बकरी पालक किसानों को एक ट्रोला टाइप ट्रक ने रौंद डाला।
      दो के पैर कुचल गए, एक किसान घायल हुआ है। यह घटना लगभग साढ़े नौ बजे घटित हुई। हाईवे पर रोड क्रॉस कर रहे फिरोजाबाद जनपद के सत्यसील (42 वर्ष) पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम सदावली थाना सिरसागंज उसका बेटा राजकिशोर उर्फ लल्लू (16 वर्ष ) तथा  पप्पू पुत्र दीनदयाल निवासी कस्बा व थाना सिरसागंज सत्यशील, जो  बकरी बाजार करने आए थे।  तभी इटावा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला । संतोष कुमार व सत्यशील दोनों के पैर बुरी तरह कुचल गए जबकि लल्लू  के चोटे आयीं।
       घटना से बकरी बाजार में हड़कंप कट  गया। बकरी बाजार संचालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।थाना प्रभारी कपिल दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तीनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैफई और आयुर्विज्ञान संस्थान भिजवाया। जिनके पैर  कुचले हैं उनकी हालत गंभीर है। है। जिन दो लोगों की पैर बुरी तरह कुचले हैं।
      थाना प्रभारी जसवंतनगर के अनुसार  दुर्घटना करने वाले ट्रक संख्या आर जे 05 जीबी 6347 को हिरासत में ले लिया गया है ।गाड़ी का चालक मौके से  फरार हो गया।
____

Related Articles

Back to top button