बैंक में तैनात होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल -महिला के खोए हुए 50 हजार रुपए वापस किये
उदी, इटावा। थाना बढ़पुरा के एक होमगार्ड ने ऐसा काम किया कि जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बढ़पुरा में तैनात होमगार्ड अर्जुन सिंह की ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है। होमगार्ड अर्जुन सिंह को थाना बढ़पुरा क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच उदी पर तैनात किया गया, जहां उन्होंने अपने कारनामे से लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल होमगार्ड ने एक महिला के गिरे हुए 50 हजार रुपए महिला को ढूढ़कर वापस लौटाया है।
- मंगलवार को होमगार्ड के जवान ने बैंक के बाहर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी में लगा था इसी बीच बैंक के बाहर उन्हें एक कपड़े का एक थैला मिला, होमगार्ड अर्जुन सिंह ने थैले को उठाकर देखा तो उसमें 50000 रुपया और पासबुकव जरूरी दस्तावेज रखा हुआ थे, पासबुक पर आशा देवी पत्नी सेवजीत सिंह थाना पछायगांव जिला इटावा निवासी ग्राम मढैया करीलगढ़ जयतपुर पार का नाम दर्ज था। जिसके बाद तैनात होमगार्ड ने बैंक के आस पास महिला को बहुत ढ़ूढने का प्रयास किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला इसके बाद रुपए के साथ थैले में मिला आधार व बैंक पासबुक में लिखा पता के जरिए महिला को खोज कर बुलाया।उसके बाद महिला के खोए हुए रुपए लौटा दिए गए।
होमगार्ड व बैंक कर्मचारी के बुलाने पर एसबीआई उदी ब्रांच बैंक पहुंची महिला को जब बैंक में तैनात होमगार्ड अर्जुन सिंह ने उसका खोया रुपया और पासबुक सौंपा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।अपने पैसे वापस पाकर महिला के आंखों में आंसू आ गए। उसने बैंक में तैनात होमगार्ड के दोनों जवान को कई बार धन्यवाद दिया। वही आशा देवी ने बताया की उसके पति खेती-बाड़ी करते हैं, फसल को बेचकर रुपए एकत्रित किए थे उन्होंने कहा उसके पास उतने ही रुपए थे,उसे बैंक से रुपये निकालकर राशन और घर का जरूरी सामान दवाई लेने थे। पैसा गिर जाने की वजह से उसका घर चलना अन्य जरूरी काम करने में मुश्किल हो जाता। अपने पैसे अन्य जरूरी कागज वापस पाकर खुशी से गदगद महिला ने होमगार्ड अर्जुन सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों को खूब सारा आशीर्वाद दिया।