भाविप समर्पण शाखा के नेत्र शिविर में 176 लोगों के हुए नेत्र परीक्षण

*47 मरीज के होंगे ऑपरेशन

फोटो:- भाविप समर्पण  शाखा जसवन्तनगर के नेत्र शिविर में मरीज का नेत्र परीक्षण करते डॉक्टर और बड़ी संख्या में मौजूद 
_____
जसवंतनगर (इटावा)। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने रविवार को यहां फक्कडपुरा मोहल्ला स्थित आदर्श बल विद्या मंदिर स्कूल में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया । इस नेत्र शिविर में 176 नेत्र रोगियों की कुल मिलाकर जांच की गई। कई दर्जन  मरीजों के चश्मे टेस्ट किए गए। 

          निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार द्वारा दीप प्रज्वलन और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया ।नेत्र शिविर में सुधा आई और मल्टी केयर सेंटर इटावा के चिकित्सकों की टीम के अलावा चित्रकूट से पधारे रेटिना विशेषज्ञ व नेत्र सर्जन डॉक्टर एम अली खान विशेष तौर से मौजूद थे। सुधा हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष कुमार और डॉक्टर अंकित कुमार ने विशेष तौर से मरीजों के टेस्ट किए।

      नेत्र शिविर के उद्घाटन के लिए पधारे पालिका अध्यक्ष का स्वागत भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के संरक्षक करण सिंह वर्मा, मनोज कुमार जैन, डॉक्टर प्रदीप यादव, आनंद गुप्ता, खाद वाले तथा गुंजन सक्सेना के अलावा शाखा अध्यक्ष राजकमल जैन कोषाध्यक्ष  अशोक माथुर, सचिव प्रदीप चौरसिया तथा प्रांतीय प्रभारी उमाकांत श्रीवास्तव आदि ने किया। 
        शिविर के संयोजक डॉक्टर दिलीप शाक्य एवं धर्मेंद्र कुमार सोनी डॉक्टर सुमित श्रीवास्तव तथा गौरव बाबू ने बताया कि इस नेत्र शरीर में बड़ी संख्या में क्षेत्र भर से पुरुष और महिला नेत्र रोगी पधारे और उनके नेत्रों का परीक्षण करने के साथ-साथ मोतियाबिंद, रेटीना रोगों आदि की विशेष तौर से जांच की गई। 47 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि इन मरीजों  के ऑपरेशन के दौरान समर्पण शाखा हर तरह की उनकी मदद करेगी तथा निशुल्क ऑपरेशन होंगे। मरीज अपनी सुविधा अनुसार अच्छे लेंस भी लगवा सकते हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button