मृतक युवक की टक्कर से मौत -परिजनांे ने जताई हत्या की आशंका
इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीएसएनएल आफिस के सामने स्कूटी सवार बाइक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक मृत अवस्था में सरकारी एंबुलंेस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
मृत अवस्था में पाये गये युवक को पहचान होने पर पुलिस ने मृतक परिजनांे को सूचना प्रोफेसर कालोनी केके डिग्री कालेज के सामने थाना सिविल लाइन जाकर पिता सतीश वर्मा को दी पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिवार व मुहल्ले मंे हाहाकार मच गया। मृतक के पिता सतीश वर्मा ने बताया कि पुत्र आर्यन पटेल उम्र 25 साल स्कूटी से मेवाती मोहल्ला में किसी काम के जन्मदिन प्रोग्राम में गया था मुझे शक है कि मेरे पुत्र आर्यन के साथ किसी हत्या जैसी घटना कारित की है। उन्हांेने प्रशासन से मांग की है कि मेरे पुत्र के साथ घटी घटना की जांचकर दोषियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मृतक दो भाईयांे में बड़ा था मां सैफई ब्लाक स्कूल में टीचर है। मृतक की शादी नहीं हुई थी मामला जो भी हो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा वहीं पुलिस के अनुसार मृतक की वाहन की टक्कर से मौत हो गई है।