श्याम सिंह यादव की शहादत पर सम्पूर्ण राष्ट्र हुआ है गौरवान्वित : फौजी जयसिंह यादव 

सिक्किम ट्रक दुर्घटना में उन्नाव के शहीद श्याम सिंह को सैनिक समाज सेवा संगठन ने किया याद   माधव संदेश संवाददाता

 

माधव संदेश संवाददाता

रायबरेली । एक वर्ष पूर्व आज के ही दिन सिक्किम के जेमा में आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए। इसमें उन्नाव का भी एक लाल काल के गाल में समा गया था । जवान के शहीद होने की जानकारी मिलते ही गांव में हर तरफ गम का माहौल व्याप्त हो गया था ।

जब सेना के जवान चटन से थंगू जा रहे थे तभी सिक्किम के जेमा में आर्मी का ट्रक मोड में फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा था और ट्रक के खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत हो गई थी जिसमें मुख्य रूप से उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के गुलहरिया मजरा ककरारीखेड़ा गांव का रहने वाला श्याम सिंह यादव भी शहीद हो गया । स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव ने अमर शहीद सैनिक की शहादत को नमन करते हुए बताया कि मौरावां थाना क्षेत्र के

ककरारीखेड़ा गांव निवासी सुंदर लाल यादव के 30 वर्षीय बेटे श्याम सिंह यादव 2011 में सेना में नायक के पद पर भर्ती हुए थे। उसका विवाह 2013 में पहराखेड़ा थाना हरचन्दपुर रायबरेली निवासी विनीता से हुआ था । पत्नी विनीता अपने 8 वर्षीय बेटे अमन के साथ घर में रह रही हैं । श्याम चार भाई बहनों में तीसरे नंबर के इकलौता बेटा था । छुट्टियां खत्म होने से 8 दिसम्बर को घर से वापस ड्यूटी पर सिक्किम गया था और शहीद होकर राष्ट्र सेवा में अपना नाम दर्ज करा करके अमर हो गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके बाजपेई ने की । इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक उदयराज यादव, शहीद के पिता सुंदरलाल यादव, पत्नी विनीता यादव, पुत्र विवेक सिंह यादव,

कैप्टन दल बहादुर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार विलियम सूबेदार एस बी यादव पुत्तू किसान नेता सरेनी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ अनिल कुमार यादव बिजली विभाग के जेई श्रीराम यादव, नरसिंह यादव योगेंद्र सिंह, प्रधान भोले सिंह, अनिल सिंह, सुनील अंकित यादव उन्नाव , कृपाशंकर यादव, पूर्व प्रमुख उमाशंकर यादव आदि लोग शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button