सेंटमेरी में क्रिसमस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

इटावा। प्रभु यीशु ने दुनियां को प्रेम, शान्ति एवं दया का सन्देश दिया है,हमें उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए।हम भी उनके बताए आदर्शों पर चलें तो लोग हमारा भी अनुसरण करेंगे।

यह उद्गार व्यक्त करते हुए सेंटमेरी इन्टर कालेज में आयोजित क्रिसमस उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सम्मानीय थॉमस पडियाथ ऑक्सिलियरी बिशप इटावा राजस्थान रीजन ने सभी को क्रिसमस पर्व और नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने सभी से दया,ममता और प्रेम करने का सन्देश दिया है,और सभी धर्मों से भी हमें यही सीख मिलती है,हमें सभी का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सेंटमेरी कालेज के शिक्षकों के समर्पण,छात्रों के कमिटमेंट और अभिभावकों के सहयोग व समर्थन से मरियन हमेशा से ही एक्सीलेंट रहे हैं।उन्होंने सेंटमेरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

क्रिसमस समारोह की शुरूआत प्राइमरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य से हुई।कालेज की वाइस कैप्टेन अनवी वाजपेई ने वेलकम स्पीच दी, तत्पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित कहानी का सजीव चित्रण किया।केजी 2 बी के छात्र शिखर चौधरी की स्पीच ने सभी का मनमोह लिया।आकर्षक वेश भूषा में सजे केजी के लिटिल सैंटा ने जिंगम वेल जिंगम वेल जिंगम आल द वेल पर एक्शन से भरपूर ग्रुप डांस को सभी ने खूब सराहा।छात्र प्रशांत द्वारा की गई स्टैंडअप कॉमेडी ने सबको खूब हसाया।इसी बीच सजे धजे छोटे बड़े सैंटा की धमाकेदार इंट्री के साथ सैंटा क्लॉज ने हाथ हिलाकर मंच पर आकर सभी का अभिवादन करते हुए समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को क्रिसमस की बधाई दी।सैंटा क्लॉज ने लकी विनर बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट दिए।इसी क्रम में चुने गए भाग्यशाली शिक्षकों और अन्य स्कूली कर्मचारियों को भी सैंटा ने पुरस्कार दिए।सेंटमेरी के सीनियर बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ है पर आधारित नाटिका के सजीव चित्रण ने सभी की वाहवाही बटोरी।सीनियर बच्चों के धमाकेदार ग्रुप डांस पर सभी थिरक उठे। मुख्य अतिथि थॉमस पडियाथ को प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ, मैनेजर फादर बिंसन,वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन, सिस्टर जोशमिन व हेड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना ने प्रतीक चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button