*परिवार नियोजन से होती है बच्चों की अच्छी परवरिश : डॉ० दीपक शुक्ला*

*उपकेन्द्र पर किया गया सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन*

माधव संदेश संवाददाता

रायबरेली गिलौला, श्रावस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला के अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र काशीपुर मूसा व उप केन्द्र कटार में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० ए०पी० सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी काशीपुर मूसा सौरभ यादव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कटार रंजना राय की अध्यक्षता में सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला के अधीक्षक डॉ दीपक शुक्ला व विशिष्ट अतिथि बीसीपीएम अजीत यादव, बीपीएम आशीष पाण्डेय रहे। सम्मेलन में उपस्थित परिवारों को परिवार नियोजन की अहमियत बताते हुए परिवार नियोजन संबंधी विषय पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ० दीपक शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार नियोजन से बच्चों की अच्छी परवरिश होती है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर अपनी सुविधानुसार स्थाई और अस्थाई सुविधाएं अपनाई जा सकती हैं। तथा कहा कि शासन के निर्देश पर विभाग द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लोगों को जागरूक किया जाय तथा उसका सभी को लाभ मिले। बीसीपीएम अजीत यादव ने कहा कि सीमित वा स्वस्थ परिवार ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। जब परिवार सीमित होगा तभी खुसहाल होगा।

बीपीएम आशीष पांडेय ने कहा कि आप लोग अपने नजदीकी उप केन्द्र पर जाकर अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम से परिवार नियोजन संबधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उप केंद्र काशीपुर मूसा के पंचायत भवन लखना व उपकेन्द्र कटार में आयोजित सम्मेलन में चिह्नित दम्पत्तियों में 30 – 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें 10 बहुएं, 10 सास व 10 बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सौरभ यादव, रंजना राय एएनएम छाया, आशा संगिनी सावित्री देवी, अर्चना शुक्ला, वा समस्त आशायें उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button