घरेलू गैस उपभोक्ता अपना आधार कार्ड लाकर ईकेवाईसी 31 दिसंबर तक करवा ले

 

   फोटो:- सैफई इंडेन, सैफई के डायरेक्टर
    

_________
     जसवंतनगर/सैफई (इटावा)। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को योजना के तहत सब्सिडी के रूप में राशि सीधे खाते में आ रही है। 31 दिसंबर, 23 के बाद उन्हीं खातों में सब्सिडी आएगी, जिन्होंने आधार कार्ड से अपने गैस कनेक्शन की इकेवाईसी करवा ली है। सरकार ने सभी उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है, इसलिए इसके लिए गैस एजेंसी पर कर्मचारी आधार कार्ड से ईकेवाईसी कर रहे हैं।

      यह जानकारी सैफई इंडेन सर्विस की मालकिन स्नेह लता यादव के पति और एजेंसी के डायरेक्टर रवींद्र कुमार यादव ने देते हुए बताया है कि विशेष कर डीबीटीएस गैस  सब्सिडी से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण 31 दिसंबर तक करवाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर नए साल से उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं मिल पाएगी।
उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री आफ पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस ,भारत सरकार के निर्देशानुसार डीवीटीएस गैस सब्सिडी से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए ईकेवाईसी अभियान चलाया जा रहा है। गैस बुकिंग के दौरान उपभोक्ताओं को मोबाइल पर ईकेवाईसी करवाने के लिए मैसेज भी भेजे जा रहे हैं, जिससे समय से प्रत्येक घरेलू गैस कनेक्शन उपभोक्ता केवाईसी की  करवाई करवा ले और उन्हें बाद में दिक्कत नहीं हो। यह अभियान 1 दिसंबर से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि गैस कनेक्शन धारी इस काम में नहीं ले रहे हैं गैस एजेंसी संचालक का कहना है कि समय पर ई केवाईसी नहीं कराई तो उन्हें मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपना आधार कार्ड लेकर स्वयं पहुंचे ताकि एजेंसी के कर्मचारी उनके बायोमेट्रिक कर दें। इसके लिए उपभोकताओं को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है।
   *वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button