व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में अलाव जलाने की मांग

इटावा। पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई गोष्ठी में एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एफएसओ तबारक हुसैन सहित थानाध्यक्ष, नगर पालिका अधिकारी, विद्युत विभाग, परिवहन निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री धर्मेंद्र जैन ने सर्दी के मौसम में जनपद के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग रखी। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने शहर के रामगंज बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की साथ ही पुरबिया टोला मार्ग पर सुबह स्कूल के समय स्कूली बसों को अपोजिट दिशाओं से बसों के आने के कारण जाम की समस्या रखी जिससे अन्य माध्यम से स्कूल जाने वाले बच्चों की देरी न हो सके,स्कूली बसों का संचालन सुबह भी वनवे नियम अनुसार चलने की माँग की। अंत में सुंदरपुर तिराहे पर खुदी सड़क के निर्माण की माँग रखने पर उसके नवनिर्माण किये जाने पर प्रशासन व संबंधित विभाग का आभार व्यक्त किया। बैठक में व्यापार मंडल के रंजीत कुशवाहा, संतोष कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button