घर की लक्ष्मी बेटियाँ कार्यक्रम के परिणाम घोषित

 

इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में 17 दिसंबर को आयोजित घर की लक्ष्मी हैं बेटियां कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ज्योति वर्मा ने बुधवार को सभी कार्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। संचालन जागृति वर्मा ने किया।

प्राथमिक वर्ग विविध वेश-भूषा प्रदर्शन में जास्वी पटेल पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, अवनी कंपोजिट विद्यालय नगला गौर बढ़पुरा द्वितीय, सोनम प्राथमिक विद्यालय मड़ैया पुल ब्लॉक बढ़पुरा व अंशिका पटेल केंद्रीय विद्यालय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन सहित पोस्टर बनाओ कनिष्ठ वर्ग में अरविका शाक्य सेंटमैरी इंटर कॉलेज इटावा प्रथम, रिद्धिमा सिंह संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वितीय, परिधि बिस्वास सेंट मैरी इंटर कॉलेज व अपूर्वा पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन सहित पोस्टर बनाओ मध्यम वर्ग में निधि यादव संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रथम, लवी सिंह सेंट मैरी इंटर कालेज द्वितीय, श्रेयांशी पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अल्पना बनाओ में मानसी सुभाष इंटर कॉलेज विक्रमपुर ने प्रथम, तेजस्वी शर्मा पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय, अनुष्का पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आंचल सैनिक हायर सेकेंडरी स्कूल कर्री पुलिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य नाटिका कनिष्ठ वर्ग सेविन हिल्स इंटर कॉलेज प्रथम ,नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पुरबिया टोला तृतीय स्थान पर रहे। मध्यम वर्ग नृत्य नाटिका समूह में नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स प्रथम, सेविन हिल्स इंटर कालेज द्वितीय व सुभाष इंटर कॉलेज विक्रमपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी लगाओ में साक्षी शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, मीनू ज्ञान मंदिर इंटर कालेज द्वितीय, तथा निशि पान कुंवरइंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ कल्पना वशिष्ठ, शुभा श्रीवास्तव, पुष्पा वर्मा, शालिनी वर्मा, डॉ. शालिनी त्रिपाठी, डॉ. रोली माथुर उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button