इटावा-गांव में आग लगने से तीन झोपड़िया आग में जलकर हुई राख,अज्ञात कारणों के चलते चार झोपड़ियों में लगी आग,जिसमे चौथी झोपड़ी को

ब्रेक
इटावा-गांव में आग लगने से तीन झोपड़िया आग में जलकर हुई राख,अज्ञात कारणों के चलते चार झोपड़ियों में लगी आग,जिसमे चौथी झोपड़ी क आग से बचाया गया,एक ही परिवार की तीन झोपड़ियों में लगी थी आग,आग की चपेट में आया गृहस्थी का सामान जल कर राख में हुआ तब्दील,घर मे रखा अनाज,गृहस्थी का सामना,आभूषण,नकदी सहित अन्य सांमन जल कर हुआ लाखो का नुकसान,आग की चपेट में आने से मवेशी भी हुए घायल,मोके पर पहुँची दमकल व गांव के लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू,थाना भर्थना क्षेत्र के गांव बंधारा गांव का मामला ।