इटावा । नगरपालिका परिषद इटावा का चतुर्थ क्लास वारंटी कर्मचारी हुआ गिरफ्तार,

*ब्रेकिंग न्यूज*
इटावा । नगरपालिका परिषद इटावा का चतुर्थ क्लास वारंटी कर्मचारी हुआ गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी,
वारंटी संदीप उर्फ सुबोध दुबे पुत्र प्रेम नारायण दुबे निवासी करनपुरा गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में किया गया पेश ।
नाबालिग लड़की को भागने का आरोपी है गिरफ्तार कर्मी संदीप।
2012 में कोतवाली थाने से नाबालिग लडकी को भगा ले गया था आरोपी संदीप।
अदालत से वारंट जारी किए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया है गिरफतार।