नुमाइश लिपिक ने हस्तशिल्पी से मांगी माफी

 

इटावा। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रयास से नुमाइश लिपिक शिवचरण सिंह राठौर द्वारा भदोही से आये कालीन हस्तशिल्पी तनवीर को थप्पड़ मारे जानें वाले प्रकरण में नुमाइश लिपिक नें हस्तशिल्पी से माफी मांगते हुये उसे दुकान आवंटित कर दी है, उक्त व्यापारी ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित व उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्रनाथ भारद्वाज से उक्त प्रकरण की शिकायत की थी, हस्तशिल्पी उघोग विभाग भदोही द्वारा दिये गये लैटर के माध्यम से नुमाइश की विकास प्रदर्शनी में अपनें हस्तशिल्प उत्पादों कालीन आदि बेचने के लिए इटावा आया था, व्यापारी के साथ हुई अभद्रता पर व्यापार मंडल ने कड़ा रूख अखितयार करते हुये मामला जिले के बरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया था।

Related Articles

Back to top button