सैफई यूनिवर्सिटी में “एक्जाॅड्रियम” के तहत  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज

     *कुलपति ने किया कार्यक्रमों का उद्घाटन      *स्टूडेंट और फैकल्टी ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

फोटो:- सैफई यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते कुलपति प्रभात कुमार तथा स्टूडेंट रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए
_____
सैफई/जसवंत नगर (इटावा) 17 दिसम्बर। उ.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई “यूपीयूएमएस” के वार्षिक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट इवेंट एक्जाॅड्रियम- 2023 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आगाज विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में हुआ।                    कुलपति प्रो डा प्रभात कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर एक्जाॅड्रियम- 2023 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। 
     इस अवसर पर चेयरमैन स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी डा राजेश कुमार यादव, संकायाध्यक्ष चिकित्सा डा आदेश कुमार, संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा आलोक कुमार दीक्षित, कुलसचिव डा चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा एसपी सिंह, डा आरएस राजपूत, डा सुशील कुमार शुक्ला, डा दुर्गेश कुमार, डा रवि रंजन, डा नरेश पाल सिंह, डा कीर्ति जैसवाल, डा राजमंगल यादव, डा अजय गुप्ता, डा कैलाश मित्तल, डा विनय कन्नौजिया, डा सोनिया विश्वकर्मा, डा साम्भवी मिश्रा, डा नूपूर मित्तल, डा विनय गुप्ता, स्टूडेन्ट कमेंटी से रूद्र प्रताप गौतम के अलावा विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अघिकारी एवं मेडिकल स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे।        मेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा एकल एवं सामूहिक प्रस्तुति दी गयी। जिसमें गीत-संगीत, नुक्कड नाटक, अभिनय तथा कविता पाठ प्रमुख रहे। इस दौरान फैकेल्टी मेम्बरस् ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
वार्षिक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट इवेंट एक्जाॅड्रियम- 2023 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डा) प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्टूडेन्ट्स के मानस पटल पर सदैव के लिए अंकित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ यदि मेडिकल स्टूडेन्ट्स सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में भाग लेते हैं तो अच्छे चिकित्सक के साथ अच्छे नागरिक भी बनते हैं।
          चेयरमैन स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी एक्जाॅड्रियम- 2023 डा0 राजेश कुमार यादव ने कहा कि एक्जाॅड्रियम में सभी स्टूडेन्ट्स अपनी क्षमता तथा रूचि के अनुसार जरूर भाग लें। इससे उनके अन्दर टीम भावना के साथ राष्ट्र प्रेम जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने सभी मेडिकल स्टूडेन्ट्स को एक्जाॅड्रियम- 2023 में बढ़चढ कर भाग लेने पर खुशी जाहिर की।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button