हिंदू विद्यालय के प्रदीप यादव ने यूपी से अजमेर में विज्ञान संवर्धन कार्यशाला में प्रतिनिधित्व किया

*प्रदीप यादव है ,फिजिक्स प्रवक्ता

 फोटो:- अजमेर शिविर में भाग लेने के बाद प्रदीप यादव को प्रमाण पत्र दिया जाता हुआ
____
     
जसवंत नगर इटावा। कई राज्यों के विज्ञान शिक्षकों के विज्ञान क्षमता संवर्धन के लिए अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता  प्रदीप कुमार यादव को प्रतिभाग करने का मौका मिला।
    यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर राजस्थान में उत्तर भारत  के चार राज्यों  उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के राज्य संवर्धन समूह के सदस्य विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था। 
    इस पांच दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य से 15 – 15 विज्ञान शिक्षकों को प्रतिभाग  करने के लिए मौका दिया गया था, जिनमें इटावा जिले के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रदीप कुमार उत्तर प्रदेश से शामिल थे।
     पूरे उत्तर प्रदेश से पांच भौतिक विज्ञान , पांच रसायन विज्ञान  तथा पांच जीव विज्ञान के विज्ञान शिक्षकों  को चुनकर भेजा गया था। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में आयोजित इस संवर्धन कार्यशाला में विज्ञान विषय में सूचना संचार तकनीकि को शामिल करने के लिए  प्रशिक्षण  आयोजित था।
        प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षकों को विज्ञान विषय को रुचिकर बनाने के लिए वर्चुअल लैब्स तथा ओ लैब तथा फैट तथा जैम बोर्ड तथा ग्रीन केमेस्ट्री लैब तथा सिमुलेशंस तथा ग्राफिक्स तथा विभिन्न सूचना तकनीकि के बारे में जानकारी दी गई।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button